नई दिल्ली: दिल्ली में 50 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। एक कैश कलेक्शन एजेंट 50 लाख रुपये कैश लेकर स्कूटी से जा रहा था। तभी दूसरी स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने सिविल लाइन्स इलाके में लूट लिया।
डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि घटना शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे मोनेस्ट्री मार्केट के पास हुई थी। पीड़ित राजेश ने पुलिस को फोन कर बताया कि वह महाराणा प्रताप बाग और चांदनी चौक से नकदी इकट्ठा करके लौट रहा था। जब वे मोनेस्ट्री मार्केट के पास फ्लाईओवर पर पहुंचा। स्कूटी पर सवार दो लोग उसके पीछे आए और चिल्लाकर उसकी स्कूटी रुकवाई और उससे 50 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। उसने स्कूटी पर अपने पैरों के पास बैग रखा था। सिविल लाइन्स थाने में केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
डीसीपी ने बताया कि ने कहा कि राजेश नेताजी सुभाष प्लेस स्थित प्लास्टिक गोली व्यवसायी के लिए कैश एजेंट के रूप में काम करता है। उनका बयान दर्ज किया गया है और मार्गों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए हैं। पुलिस को शक है कि लूट में किसी परिचित का हाथ है, जिसे नकदी के बारे में जानकारी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.