नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव से पहले शुक्रवार रात को दो छात्र संगठनों के समूहों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस बवाल में दोनों पक्षों के कई छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक छात्र गुट का आरोप है कि कैंपस में चुनाव से पहले एक जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाती है, जिसका कोरम पूरा करके ही मीटिंग बुला सकते हैं, लेकिन कोरम पूरा न होने का विरोध किया गया। इस पर दूसरे गुट के छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया। हालांकि, इस संबंध में जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
परिसर में 2024 के जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के सदस्यों को चुनने के लिए साबरमती ढाबे पर विश्वविद्यालय आम सभा की बैठक बुलायी गयी थी और इस दौरान छात्र समूहों के बीच झड़प हो गयी। सोशल मीडिया पर दोनों समूहों द्वारा साझा किए गए वीडियो में एबीवीपी और जेएनयू छात्र संघ के सदस्यों को नारेबाजी के बीच बहस करते हुए देखा जा सकता है जबकि विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी स्थिति को काबू में करने की कोशिश में लगे दिखायी दिए।
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एमए अंतिम वर्ष के छात्र प्रफुल्ल पर एक धारदार हथियार से हमला किया गया। उसने यह भी दावा किया कि वामपंथी समूहों के छात्रों ने बीए पर्शियन के एक दिव्यांग छात्र दिव्यप्रकाश के साथ भी मारपीट की क्योंकि वह एबीवीपी का समर्थन कर रहा था।
वाम दल से डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्य मंच पर चढ़ गए और उन्होंने परिषद के सदस्यों तथा वक्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की।
डीसीपी ने बताया कि देर रात साढ़े 12 बजे वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने को एक पीसीआर कॉल मिली। पुलिस विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर पहुंची लेकिन वह परिसर के भीतर नहीं गई। यूजीबीएम में निर्वाचन आयोग के सदस्यों के चुनाव में वोट डालने के लिए जेएनयू परिसर के साबरमती ढाबे पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हुए थे। जेएनयू प्रशासन के संपर्क में है और मामले की जांच कर रहे है।
Comments are closed.