दोस्त की चाकूओं से गोदकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को फरीदाबाद क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधों में संलिप्त आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह व उनकी टीम द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि टीम द्वारा आरोपी नितेश व मोहित को नौ फरवरी को सूचना के आधार पर इनके गांव झाडसेंतली फरीदाबाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार किए गए आरोपी व मृतक आपस में दोस्त थे। आरोपी नितेश नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है और नशीले इंजेक्शन लगाकर खुद भी नशा करता है। आरोपी नितेश व इन्द्रजीत का आपस में की हत्या की वारदात से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आरोपी नितेश को लगा कि इन्द्रजीत उसकी मुखबरी पुलिस से कर रहा है और उसे पुलिस से पकडवाएगा। इसके कारण आरोपी नितेश के मन में रंजिश पलने लगी और इन्द्रजीत की हत्या करने की ठान ली। जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर सात फरवरी की शाम को मौका पाकर चाकुओं से गोदकर इन्द्रजीत की हत्या कर दी और मौका से फरार हो गए। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी दोस्त की हत्या की थोडी सांत्वना के लिए गंडगंगा घूमने के लिए निकल गए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने इंद्रजीत के शरीर पर चाकू से करीब 28 वार किए थे।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी नितेश के खिलाफ पहले एक मामला लडाई-झगड़ा करने व आरोपी मोहित के खिलाफ 14 मामले शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम, लूट, स्नैचिंग व जुआ अधिनियम के तहत दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे और फिलहाल इनमें से कुछ मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे थे। इनमें से अधिकतर मामले अभी न्यायालय में विचाराधीन चल रहे हैं।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जाएगा, फरार होने में प्रयोग वाहन को बरामद किया जाएगा। इसके अलावा वारदात में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
Comments are closed.