एबीवीपी ने सीयूईटी – पीजी के लिए निशुल्क क्रैश कोर्स की शुरुआत की

नई दिल्ली: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयुईटी के माध्यम से स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ‘ मुफ़्त क्रैश कोर्स ‘ की शुरुआत की है। एबीवीपी शोध छात्रों तथा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कॉमर्स, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, पत्रकारिता, रसायन विज्ञान, ऑपरेशनल रिसर्च, अंग्रेजी एवं शिक्षा के परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए डिजिटल माध्यम से छात्रों को सीयूईटी के लिए मदद करेगी। इस क्रैश कोर्स में अभ्यर्थियों को अध्ययन सामग्री,रेगुलर ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सीयूईटी की तैयारी करायी जाएगी। एबीवीपी ने इस क्रैश कोर्स के लिए केंद्रीयकृत नंबर 9568323279 एवं केंद्रीयकृत ईमेल cuetpghelpdesk@gmail.com जारी किया है, जिस पर छात्र सहायता के लिए कभी भी कॉल या ईमेल कर सकते हैं।

एबीवीपी प्रत्येक वर्ष सीयूईटी से प्रवेश लेने वाले छात्रों की मदद के लिए क्रैश कोर्स का आयोजन करती है। इस वर्ष भी एबीवीपी छात्रों के लिए क्रैश कोर्स करा रही है। इस क्रैश कोर्स से एबीवीपी, विषय के शोधार्थियों,अध्यापकों तथा विषय विशेषज्ञों के निर्देशन में छात्रों को नोट्स, ऑनलाइन रेफरेंस मैटेरियल, बैक ईयर पेपर, रिकॉर्डेड वीडियो, टेस्ट सीरीज तथा अन्य ऑनलाइन माध्यमों से सीयूईटी की तैयारी करा रही है।

अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई मंत्री सौम्या वर्मा ने कहा कि, हम विगत कई वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए निःशुल्क क्रैश कोर्स का आयोजन करवाते हैं जिससे गरीब छात्रों तथा सुदूर क्षेत्रों से आए छात्रों को भी सहायता तथा दिशा निर्देश मिलता है जिससे वे आसानी से विश्वविद्यालय में प्रवेश पा लेते हैं। इस वर्ष भी हमने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए बहुत सारे शिक्षाविदों से बात कर निःशुल्क सीयूईटी क्रैश कोर्स का आयोजन कराया है जिसमें हम हर विषय के अध्यापक ,शोधार्थी तथा विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क क्रैश कोर्स कर छात्रों का अध्यापन करवा रहे हैं। हमें आशा है कि यह क्रैश कोर्स छात्रों के लिए लाभप्रद होगा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More