राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा रविवार को यहां आयोजित संतों की एक सभा में अयोध्या की तरह मथुरा और काशी को ‘मुक्त’ करने का आह्वान किया गया। यहां माघ मेले में एक सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, ‘‘हमने तीन मंदिरों के बारे में बात की है। अगर मुस्लिम समुदाय काशी और मथुरा पर अपना दावा नहीं छोड़ता है, तो हम ध्वस्त किए गए सभी मंदिरों पर अपना दावा करेंगे…।’’
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मुस्लिम समुदाय को काशी और मथुरा पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए। प्रत्यक्ष तौर पर उनका इशारा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मुद्दे की ओर था।
Comments are closed.