राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तीन दशक के अपने जुड़ाव को महत्व देते हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। सुशील कुमार मोदी (72) का राज्यसभा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने राज्यसभा के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार घोषित किए गए डॉ. भीम सिंह और डॉ. धर्मशीला गुप्ता को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर डॉ. भीम सिंह और श्रीमती डॉ. धर्मशीला गुप्ता को हार्दिक बधाई।
Comments are closed.