नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने लाखों रुपए कैश लेकर भागने वाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्राइवर शिकायतकर्ता के साथ ही कंपनी में काम करता था। पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 39 वर्षीय केशव निवासी मुडिला, बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। उनके पास से नकद 4.85 लाख रुपये और होंडा अमेज़ कार बरामद की है।
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि बीते सोमवार को पीसीआर के माध्यम से सुचना मिली थी की बाला साहब गुरुद्वारे के सामने से उसके साथ कंपनी में काम करने वाला ड्राइवर चाकू दिखा कर 10 लाख रुपये और अमेज़ कार छीन कर सराय काले खा की साइड भाग गया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को फोन करने वाले बताया कि वह एक कंपनी में सुपरवाइजर है। उनके मालिक ने 11 फरवरी को उन्हें और ड्राइवर केशव वर्मा को देहरादून से पेमेंट लेने के लिए भेजा था । पैसा मिलने पर 12 को वापिस आ रहें थे, जब वे बाला साहब गुरुद्वारा के सामने सूर्य घड़ी के पास वह कार से बाहर निकला। इसी बीच ड्राइवर केशव मौके का फायदा उठाकर गाड़ी और 6.35 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया।
डीसीपी ने बताया कि टीम ने सौ से अधिक ड्राइवरों से पूछताछ में आरोपी के बारे में जानकारी मिली। टीम ने दिल्ली से लगभग 800 किलोमीटर दूर आरोपी केशव के गांव मुडिला,थाना महाराजगंज, यूपी में छापा मारकर पकड़ लिया। उनके पास से चोरी का 4.85 लाख रुपये और एक होंडा मेज़ कार बरामद की गई। आरोपी ने 97000/- रुपये देकर एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल खरीदी थी। जिसे जब्त करने के लिए स्टाफ को भेजा गया है। लगातार पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि नशे के कारण कर्ज में डूब गया है, उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। फिलहाल मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Comments are closed.