लक्ष्मी तरु फाउंडेशन ने देश के रियल हीरोज को ब्रेव हार्ट ऑफ द नेशन के सम्मान से सम्मानित किया
नई दिल्ली: पुलवामा हमले की पाँचवी वर्षगांठ पर देश की सेवा में शहीद हुए वीरों की याद में लक्ष्मी तरु फाउंडेशन द्वारा देश के रियल हीरोज को ब्रेव हार्ट ऑफ द नेशन के सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में मौन रखने से की गयी।
कार्यक्रम में शहीद सुखदेव के परिवार से अनुज थापर ने मुख्य अतिथि के रूप में, दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉ. वन्दना बग्गा, मुकेश पुनियानी एवं अन्य अतिथि सम्मलित हुए। यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से जैसे की उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं हरियाणा से भी देश के वीर-बहादुरों ने हिस्सा लिया।
सम्मान पाने वाले हर बहादुर सेनानी की कहानी अति प्रेरणादायक थी एवं समाज के प्रति उनके समर्पण को दर्शाने वाली थी, किसी ने 200 से अधिक बार रक्तदान कर देश-विदेश की अनेकों किताबों में रिकॉर्ड दर्ज करा दिया, तो किसी ने पुलिस में अपनी सेवा देने के साथ-साथ अपनी खुद की तनख्वाह से खेल के मैदान एवं पुस्तकालय बनवा दिये, किसी ने सैकड़ों गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता से मिलवाने का कार्य किया, तो किसी ने अपना जीवन और अपना शरीर ही पर्यावरण के लिए दान कर दिया, किसी ने लाखों बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सीखा कर देश के नौजवानों को सशक्त करने का कार्य किया, तो किसी ने अपनी माता जी के देहांत की खबर सुनने के बाद भी एक अनजान व्यक्ति के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाने का कार्य किया। ऐसी वीरता और समर्पण की कहानियाँ सुनकर सभा में बैठे सभी व्यक्तियों का हृदय भावनात्मक हो गया।
शहीदों की याद में स्वरचित गीत गाकर सोनिया जैन ने सबको भावनात्मक कर दिया। वीर-रस की कविताओं के साथ सबके दिलों में जोश भरने का कार्य मनोज ठाकुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वैसे तो कई लोगों का अतुलनीय योगदान रहा परन्तु कार्यक्रम को दिशा देने का कार्य आशीष दहिया* और संस्था के संस्थापक विपिन गर्ग ने किया।एवं अपनी आवाज़, लेखन की कला और मधुर वाणी का परिचय देते हुए मंच-संचालन का कार्य डॉ स्नेहा अभिषेक ने निभाया।
Comments are closed.