दिल्ली के छत्तरपुर में भाजपा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया
नई दिल्ली: दिल्ली के छत्तरपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय मंत्री महिला मोर्चा संगीता यादव मौर्या, दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी एवं भाजपा के जिला व मंडल स्तर के कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई।
इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर में हुए सुधार व महिलाओं को मिलने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना जो गरीबों का स्वाभिमान है इस योजना में गरीब व्यक्ति के 0 बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोले गए जिससे अब तक डीबीटी के माध्यम से 25 लाख करोड़ की बचत हुई और अब तक 50 करोड़ खाते खुले है जिसमें 27 करोड़ महिलाओं के खाते हैं। मुद्रा लोनः के अंतर्गत अब तक 42 करोड़ खाते खुले हैं जिसमें से 29 करोड़ महिला लाभार्थी हैं।
स्वच्छ भारत योजना से 13 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ जिससे महिलाओं एवं बेटियों को खुले में शौच से मुक्ति मिली। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत छोटे एवं गरीब किसानों को बुआई, सिंचाई एवं जुताई के लिए आर्थिक मदद जिसमें 3 लाख महिलाॅए है। उज्जवला योजनाः लकड़ी व उपले जलाने से महिलाओं के फेंफड़ों और आॅखों पर बुरा प्रभाव पड़ता था और बीमारी के चलते महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ती थी इस योजना के तहत अब तक 13 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त चूल्हा व गैस कनेक्शन दिया गया।
उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 20 करोड़ महिलाओं को 500 रू प्रतिमाह की आर्थिक मदद दी गई और गरीब विधवा महिलाओं को 1000 रू प्रतिमाह दिए गए। स्वनिधि योजना में रेहड़ी-पटरी पर कार्य करने वाले लोगों को 10 हजार बगैर गारंटी व बगैर ब्याज के लोन की सुविधा दी जा रही है जिससे उनका जीवन-यापन संभव हुआ है अब तक 12 लाख महिलाओं को स्वनिधि लोन दिया गया है। पोषण अभियान के अंतर्गत 12 लाख आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से 10 करोड़ परिवारों के बच्चों को पोषक आहार दिया गया जिसमें 4,572 गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण पोषण आहार किट वितरित की गई है। मातृत्व अवकास 12 सप्ताह से बढाकर 26 सप्ताह किया गया। पीएम मातृ वंदना योजना 3 करोड़ महिलाओं को 5000 रूपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। निर्भया योजना के अंतर्गत 200 करोड़ रूपये से फास्टट्रैक कोर्ट का निर्माण किया गया है। लखपति दीदी योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है अब महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुडकर अपना उद्योग शुरू कर रही हैं अब तक इससे 9 करोड़ से अधिक महिलांए जुड़ी हैं।
समाधान अभियान के द्वारा इण्डियन आयल कारपोरेशन और सांसद बिधुड़ी के सहयोग से सशक्त बचपन सशक्त देश कार्यक्रम में पोक्सो एक्ट और बाल यौन उत्पीड़न के अन्तर्गत नगर निगम माध्यमिक विद्यालय पालम गाँव मे कार्यशाला की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय निगम पार्षद सीमा पंडित उपस्थित रहीं। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पोक्सो एक्ट के विषय में पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अभिभावकों ने कार्यशाला की प्रशंसा की।
Comments are closed.