नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में महज उधार लिए 2300 रुपये न लौटाने पर हुए झगड़े में एक युवक को जमकर पीट दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान प्रियांशु निवासी प्रधान कॉलोनी, बुराड़ी के रुप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय रोहित गौड़ और 19 वर्षीय आशीष उर्फ आशु निवासी बुराड़ी के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल डंडा और बाइक बरामद कर ली है।
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि 11 फरवरी को बुराड़ी थाना पुलिस को झगडे़ में प्रियांशु के घायल होने की सूचना मिली थी। उसे एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया था। जांच के दौरान प्रियांशु के दोस्त ने बताया कि 2300 रुपये वापस मांगने पर प्रियांशु का रोहित और आशीष से झगड़ा हुआ था। दो बाइक पर आए पांच-छह लड़कों ने प्रियांशु पर हमला कर फरार हो गए। शुरुआत में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांंच शुरू की गई। सीसीटीवी से मिले सुराग से पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा। गुरुवार को प्रियांशु ने एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पीएम कराया और हत्या का मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Comments are closed.