राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
फरीदाबाद: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसमे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही जागरूकता के माध्यम से भी नशा मुक्त समाज का निर्माण पर बल दिया जा रहा है।
जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के अलग अलग ज़िलों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। वे आज राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8 फरीदाबाद में पहुंचे और नशे के विरुद्ध एक दिवसीय चौथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान की प्राचार्या मीनू वर्मा के आदेश से पदम सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित नशा क्यों नहीं लेना चाहिए और इसके मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ता है। सरकार द्वारा प्रतिबंधित क्यों किया गया है। प्रतिबंधित होने पर कहां से आ रहा है, कैसे आ रहा है और क्यों आ रहा है पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि भारत के युवाओं को नशे की लत में डालकर उनके जीवन को नष्ट करने के उद्देश्य से नशा तस्करी में संलिप्त अपराधी पहले तो उन्हें नशा निशुल्क देते हैं और बाद में लत लगने पर पैसों की मांग करते हैं। यह एक षड्यंत्र के फलस्वरूप होता है। अधिकतर नशा विदेशों से आ रहा है। हरियाणा पुलिस और ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित किए जिसमें 5460 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की संपत्तियों पर पीला पंजा चलाया जा रहा है।
नशे से क्यों दूर रहना चाहिए पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने हरियाणा के विभिन्न शहरों में नशे से ग्रसित परिवारों की व्यथा पर चर्चा की। नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है। नशे में ग्रस्त हो चुकी युवा पीढ़ी मिलकर सबको बचानी है। है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है जैसी अनेक कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के कुप्रभाव से परिचित कराया और अंत में शपथ ग्रहण करवाई कि वे जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे। ब्यूरो के बैनर तले सैकड़ों युवाओं को नशा मुक्त किया जा चूका है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेगा।
Comments are closed.