नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रमोद मोहाना किसी काम से देर रात को थाना से निकल रोहतक की तरफ जा रहे थे। तभी उनके सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। रात को 112 की टीम को रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव रुखी के निकट लहूलुहान हालत में मिला था। एसटीएफ सोनीपत व रोहतक की टीम ने हेड कांस्टेबल प्रमोद के एक हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पश्चिम दिल्ली के जनक पुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अरुण उर्फ कन्हिया उर्फ चोरा निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली के रुप में हुई है। उनके पास से एक पिस्तौल एवं दो कारतूस बरामद किया है। आरोपी पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी विचित्रा वीर ने बताया कि बीते गुरूवार को थाना जनकपुरी के स्टाफ पिकेट चेकिंग कर रहे थे तभी टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की पर टीम ने पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ कन्हिया उर्फ चोरा निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली के रूप में हुई। आगे की पूछताछ के में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों संदीप और अनमोल के साथ मिलकर 12 फरवरी को हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या कर कार लूट ली थी। जिसमें आरोपी संदीप को हरियाणा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Comments are closed.