नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिले की एएटीएस ने दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय हमाद उर्फ रिजवान उर्फ सदम और 23 वर्षीय सुहैल अहमद निवासी बारा हिंदू राव दिल्ली के रुप में हुई है। उनके पास से दो मोबाइल और दो स्कूटी बरामद की है। आरोपी हमद पहले पांच और आरोपी सुहैल अहमद 24 आपराधिक मामलों में शामिल रहा था।
मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने बताया कि 20 फरवरी को टीम को गुप्त सूचना मिली कि कई मामलो में शामिल रहें दो स्नैचर अपने आवास पर हैं। टीम ने तुरंत जाल बिछा कर उनके आवास पर छापा मार कर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय हमाद उर्फ रिजवान उर्फ सदम और 23 वर्षीय सुहैल अहमद निवासी बारा हिंदू राव दिल्ली के रुप में हुई है। उनके पास से दो मोबाइल और दो स्कूटी बरामद की है। आरोपी हमद पहले पांच और आरोपी सुहैल अहमद 24 आपराधिक मामलों में शामिल रहा था। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.