नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय राजा उर्फ अम्मावाला पुत्र निवासी संगम पार्क, दिल्ली के रुप में हुई है। उनके पास से दो कारतूस समेत पिस्तौल, आठ मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। आरोपी पहले भी डकैती, छिनतई और आर्म्स एक्ट जैसे 17 मामलों में शामिल था।
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि बुधवार को टीम गुप्त सूचना के आधार पर जहांगीर पुरी स्थित मजलिश पार्क पहुंची तब एक व्यक्ति स्कूटी पर आ रहा था। पुलिस ने उसे रुकने को कहां लेकिन वह मौके से भागने लगा। लेकिन पुलिस कर्मचारियों उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान राजा उर्फ अम्मावाला निवासी संगम पार्क, दिल्ली के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद स्कूटी भी चोरी की पाई गई। उनकी निशानदेही पर आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए। जो दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए गए पाए गए।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी भारत नगर थाने के एक मामले में वांछित था। मोबाइल फोन की डिटेल निकली जा रही है। आरोपी आदतन और सक्रिय अपराधी है, जो पहले डकैती, आर्म्स एक्ट और स्नैचिंग के 17 मामलों में शामिल था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.