डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित सेठ पदम चंद जैन प्रबंध संस्थान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 का अभिविन्यास एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी और विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो आशु रानी ने 110 विद्यार्थियों को इन टेबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का कहना था कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस वर्ष विश्वविद्यालय को सिर्फ 20 करोड़ का ही अनुदान प्राप्त हो पाया। अब मेरा प्रयास है कि जल्द ही इस राशि को 100 करोड़ तक पहुंचाया जाए, जिससे यहां शिक्षा के स्तर के साथ सुविधाओं और संसाधनों में अभूतपूर्व विकास हो। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में लगातार प्रयासरत है। इन टेबलैट व स्मार्टफोन को पाकर विद्यार्थी डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में स्वयं के प्रयासों से नए सोपान प्राप्त करेंगे। संचालन संस्थान निदेशक प्रो ब्रजेश रावत ने किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो अनिल गुप्ता थे। प्रतिकुलपति प्रो अजय तनेजा, प्रो बीएस शर्मा, प्रो देव शर्मा, प्रो बिंदु शेखर शर्मा, डॉ मीनाक्षी चौधरी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.