गुमला। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार शाम सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। शहीदों में झारखंड स्थित गुमला जिले के विजय सोरेंग (43) भी शामिल हैं। इधर, शहीद के पिता बिरीश सोरेंग ने कहा कि मुझे गर्व है मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ पर सरकार को जल्द से जल्द इसका बदला लेना चाहिए।
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा में शहीद हुए गुमला निवासी विजय सोरेंग के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को दस लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।