गुरुवार को आगरा में बीजेपी के अनुसूचित मोर्चा महा सम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। आगरा के कोठी मीना बाजार में दोनों नेता दोपहर करीब 2 बजे पहुंचे थे। हालांकि सम्मेलन में पर्याप्त संख्या में अनुसूचित वर्ग की भागीदारी नहीं दिखी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5197.87 करोड़ की कुल 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
लोकार्पण वाली प्रमुख परियोजनाएं:
– खेरागढ़ में राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय आईटीआई भवन
– फतेहाबाद में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस
– आगरा-शमसाबाद-राजाखेड़ा मार्ग पर नवीनीकरण कार्य
– अमृत योजना में वेस्टर्न जोन सीवरेज परियोजना आगरा पेयजल आपूर्ति परियोजना फेज- 3
– आगरा-बाह-कचौरा घाट मार्ग के किमी 81 से जैतपुर कलां-नंदगवां-पिनाहट-तासोड (राजस्थान सीमा) मार्ग का 2 लेन में चौड़ीकरण
– अछनेरा ब्लॉक के ग्राम-अभेदोपुरा में राजकीय आईटीआई भवन
– धनौली ड्रेनेज नगर पंचायत फतेहाबाद में नाला निर्माण
– आगरा-देवरी-इरादतनगर मार्ग का किमी 4 से 23.65 तक चौड़ीकरण
– एबीके मार्ग से प्रतापपुरा इंधौन मार्ग-खंदौली आंवलखेड़ा मार्ग
Comments are closed.