आगरा में योगी ने किया 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण औैर शिलान्यास

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

 

गुरुवार को आगरा में बीजेपी के अनुसूचित मोर्चा महा सम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। आगरा के कोठी मीना बाजार में दोनों नेता दोपहर करीब 2 बजे पहुंचे थे। हालांकि सम्मेलन में पर्याप्त संख्या में अनुसूचित वर्ग की भागीदारी नहीं दिखी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5197.87 करोड़ की कुल 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

लोकार्पण वाली प्रमुख परियोजनाएं:

– खेरागढ़ में राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय आईटीआई भवन

– फतेहाबाद में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस

– आगरा-शमसाबाद-राजाखेड़ा मार्ग पर नवीनीकरण कार्य

– अमृत योजना में वेस्टर्न जोन सीवरेज परियोजना आगरा पेयजल आपूर्ति परियोजना फेज- 3

– आगरा-बाह-कचौरा घाट मार्ग के किमी 81 से जैतपुर कलां-नंदगवां-पिनाहट-तासोड (राजस्थान सीमा) मार्ग का 2 लेन में चौड़ीकरण

– अछनेरा ब्लॉक के ग्राम-अभेदोपुरा में राजकीय आईटीआई भवन

– धनौली ड्रेनेज नगर पंचायत फतेहाबाद में नाला निर्माण

– आगरा-देवरी-इरादतनगर मार्ग का किमी 4 से 23.65 तक चौड़ीकरण

– एबीके मार्ग से प्रतापपुरा इंधौन मार्ग-खंदौली आंवलखेड़ा मार्ग

– सैंया से खेरिया वाया लादूखेड़ा मार्ग

– मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र

– आगरा इनर रिंग रोड प्रथम एवं द्वितीय चरण को जोड़ने वाले फतेहाबाद रोड पर फ्लाईओवर

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास:

– 17 नग भूमिगत जलाशय, 1956 किमी राइजिंग मेन

– 407 नग शिरोपरि जलाशय 7598 किमी वितरण प्रणाली, 2,96,833 नग क्रियाशील गृह जल संयोजन

– राजकीय मेडिकल कॉलेज के लेडी लायल महिला चिकित्सालय परिसर का विस्तारीकरण

– खंदौली थाना परिसर में टाइप-ए एवं टाइप-बी के आवासीय भवन, अनावासीय भवन एवं सर्विस ब्लॉक

– पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल

– एसएन मेडिकल कॉलेज में 72 एवं 48 बेड की क्षमता के छात्रावास

– 14,000 नगर सीवर गृह संयोजन, 1,500 नग हाउस कनेक्टिंग चेंबर्स एवं 5.04 किमी सीवर लाइन

– बोदला-बिचपुरी-भरतपुर मार्ग पर ईदगाह-बांदीकुई रेल सेक्शन में किमी 10/3-4 के समपार संख्या-10ए पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु

– राजपत्रित अधिकारियों के लिए पुलिस लाइन में मल्टीस्टोरी आवासीय भवन

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More