नई दिल्ली: दिल्ली के देवली इलाके का घर जहां शहनाइयां बज रही थी। घर रिश्तेदारों से भरा था। महिलाएं मेहंदी लगवा रहीं थीं और पुरुष डीजे पर नाच रहे थे। इस शोर शराबे के बीच बाप ने अपने बेटे को अकेले में बुलाकर तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। चंद घंटे बाद जिस बेटे को घोड़ी चढ़ना था, उसकी लाश देखकर हर किसी का कलेजा फट पड़ा। यह हैरान करनेवाली घटना दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में बुधवार रात हुई। मरने वाले युवक का नाम गौरव सिंघल है। वह जिम संचालक था। हत्या के आरोप में उसके पिता रंगलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके तीन सहयोगी की तलाश अभी जारी है।
दक्षिणी जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिल्ली के देवली एक्सटेंशन स्थित राजू पार्क के पास एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। शादी से ठीक एक दिन पहले ही युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। शादी की तैयारियों, ढोल और नाच गानों की आवाज में किसी को वारदात के बारे में पता नहीं चला सका। 7 मार्च की आधी रात तकरीबन 12:30 बजे देवली एक्सटेंशन के राजू पार्क से मर्डर की सूचना मिली। जानकारी के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वही पुलिस को पता चला कि 29 वर्षीय गौरव सिंघल नाम के युवक पर चाकू से हमला हुआ है। परिजन उसे मैक्स हॉस्पिटल लेकर गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गौरव की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो वहां खून बिखरा था। देखकर लग रहा था कि जैसे चाकू मारने के बाद गौरव की बॉडी को घसीटा गया है। शायद उसकी वजह यह थी कि कातिल नहीं चाहता था कि गौरव की बॉडी परिवार वालों को तुरंत मिले।
डीसीपी ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया और आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूछताछ में पता चला कि मृतक का पिता फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद है। गौरव का पिता रंगलाल सिंघल घर से भागते वक्त ज्वेलरी और कैश रुपए लेकर गया था। व्यक्तिगत दुश्मनी को ध्यान में रखते हुए मृतक के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई।आगे टीम को यह पता चला कि मृतक के पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की थी। पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से मृतक के पिता रंगलाल को जयपुर, राजस्थान से पकड़ लिया गया।
पुछताछ में पता चला कि मृतक गौरव व उसके पिता रंगलाल के बीच विवाद रहता था। काफी समय पहले किसी बात विवाद में गौरव ने अपने पिता रंगलाल को थप्पड़ मार दिया था, इसके बाद दोनों के बीच बातचीच बंद हो गई। रंगलाल तभी से अपने बेटे से काफी परेशान था। इसलिए उसने बेटे को शादी से एक दिन पहले दूसरे मकान में बुलाकर दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला। घटना में एक और एंगल सामने आया है की गौरव शादी नहीं करना चाहता था। वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार वालों के दबाव में आकर वह ये शादी कर रहा था। इस मुद्दे पर पिता-पुत्र की अक्सर लड़ाई होती रहती थी। मृतक गौरव घर के पास ही जिम चलाता था। वह चार साल से अधिक समय से जिम का संचालन कर रहा था। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Comments are closed.