नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर थाना के तिलक विहार चौकी के स्टाफ ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय भूपिंदर सिंह उर्फ सेबी उर्फ साहिब निवासी तिलक नगर के रुप में हुई है। उसके पास से दो अवैध पिस्तौल और सात कारतूस और अपराध करने में प्रयोग की एक बाइक बरामद कि है।
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि बीते गुरूवार को तिलक विहार चौकी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति अवैध हथियार और कारतूस के साथ अपनी बिना नंबर प्लेट बाइक पर हथियार सप्लाय करने ख्याला की ओर से संतगढ़ की ओर आएगा। टीम का गठन कर जाल बिछाया गया। शाम करीब सात बजे ख्याला की ओर से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक आती दिखी। पुलिस द्वारा उसको तुरंत पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर बैग में दो पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस मिले। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय भूपिंदर सिंह उर्फ सेबी उर्फ साहिब निवासी तिलक नगर के रुप में हुई।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह बरामद अवैध हथियार और कारतूस फरीदाबाद निवासी विक्की उर्फ लंबू से लाया था। पुलिस तिलक नगर थाने में मामला दर्ज कर अवैध हथियारों के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आरोपी 12वीं तक पढ़ा है। वह एक रिकवरी कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता था, लेकिन एक महीने पहले जॉब छोड़ दी। इसके बाद पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। आरोपी की पूर्व में भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.