आगरा: डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक-परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा मई में प्रस्तावित है। इसमें करीब 1.50 लाख छात्र शामिल होंगे। परीक्षाओं को लेकर पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय अधिकारियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षण संस्थानों को कक्षाएं संचालित कर पाठ्यक्रम पूरा कराने के निर्देशित भी कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि स्नातक और परास्नातक में करीब 1.50 छात्र-छात्राएं हैं। स्नातक में 6 और परास्नातक में 4 सेमेस्टर हैं। इनकी विषम सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी हैं। अब दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा होनी बाकी है। इसको मई में कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को पढ़ाई कर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए निर्देशित कर दिया है। परीक्षा संबंधी अन्य तैयारियां भी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएएमएस और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के 2023 के घोषित परिणाम में आरटीआई और चुनौती मूल्यांकन के लिए आवेदन तिथि 12 तय की है। इच्छुक छात्र-छात्राएं इस तिथि को आरटीआई और चुनौती मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Comments are closed.