नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस ने कारोबारी की कार पर गोलियां चलाकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी के नाम पर पर्ची फेंककर दो करोड़ रुपये मांगे गए थे। आरोपियों की पहचान नजफगढ़ निवासी 25 वर्षीय कुणाल, 19 वर्षीय सूरज उर्फ जानी, 22 वर्षीय यजनीश उर्फ सग्गू, 22 वर्षीय अमित उर्फ मिट्ठू और रोहतक निवासी 25 वर्षीय आकाश उर्फ विकास, 28 वर्षीय आशुदीप उर्फ आशु के रुप में हुई है। सभी बदमाश गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने एक पिस्टल और दो बाइक बरामद की हैं।
बाहरी जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि छह फरवरी को पश्चिम विहार ईस्ट में कारोबारी ने कार पर गोलियां मारने की जानकारी दी थी। मौके पर उसे एक पर्ची मिली, जिसमें काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी के नाम पर दो करोड़ रुपये मांगे गए थे। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से लेकर दिचाऊं कलां गांव तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बदमाशों की पहचान हो गई। पुलिस ने तिहाड़ में बंद गिरोह के अन्य बदमाशों से पूछताछ कर वारदात में शामिल बदमाशों के ठिकाने के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद नजफगढ़ और रोहतक में छापा मारकर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान नजफगढ़ निवासी कुणाल, सूरज उर्फ जानी, यजनीश उर्फ सग्गू, अमित उर्फ मिट्ठू और रोहतक निवासी आकाश उर्फ विकास एवं आशुदीप उर्फ आशु के रुप में हुई है। सभी बदमाश गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने एक पिस्टल और दो बाइक बरामद की हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed.