नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक गांजा सप्लायर को पकड़ा है। उनके पास से 37 किलो गांजा और 10500/ रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान 37 वर्षीय राजू उर्फ राज कुमार यादव निवासी पश्चिम विहार वेस्ट, दिल्ली के रुप में हुई है।
मध्य दिल्ली के डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने बताया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध बिक्री और सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ को कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था। टीम को बीते शुक्रवार को सुचना मिली की जखीरा फ्लाईओवर के पास से एक व्यक्ति आएगा जिसके बैग में गांजा होगा। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को तुरंत मौके पर ही पकड़ लिया।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान राजू उर्फ राज कुमार यादव बताई। उसके बैग की तलाशी के दौरान 37 किलो गांजा और 10500/ रुपए नकद मिले। पुलिस ने आनंद पर्वत में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.