नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उनके पास चार अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, तीन देशी पिस्तौल और 45 कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सैफ सिद्दीकी निवासी सीलमपुर दिल्ली के रुप में हुई है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को अपराधियों, इलाकों में सक्रिय हथियार सप्लायर पर नज़र रखने का काम सौंपा गया था। बीते शनिवार को टीम को हथियार सप्लायर के बारे में सुचना मिली। टीम ने दिल्ली के वेलकम इलाके में वुडन मार्केट पुलिया के पास जाल बिछा कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान सैफ सिद्दीकी के रूप में हुई। उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चार अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, तीन देशी पिस्तौल और 45 कारतूस बरामद किए।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सैफ सिद्दीकी ने अपराध स्वीकार कर खुलासा किया कि उसने अन्य नए अपराधियों को इनकी सप्लाई करने के लिए विभिन्न हथियार-डीलरों से हापुड, अलीगढ़ और बुलंदशहर से हथियार खरीदे। दिल्ली और एनसीआर में अवैध हथियारों के सप्लायर के साथ उसके संबंधों का पता लगाने और उसके सहयोगियों को पकड़ने के प्रयास पुलिस कर रही हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.