नई दिल्ली: दिल्ली के सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एक दिन में ही डकैती के मामले को सुलझा कर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकूरपुर निवासी 26 वर्षीय विक्की और 23 वर्षीय विवेक उर्फ तरूण के रूप में हुई है। आरोपी विक्की पहले भी डकैती और स्नैचिंग के 23 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। उनके पास से एक मोबाइल, 1200 रुपए नकद, पैन कार्ड और आधार कार्ड और एक बाइक बरामद की है।
उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि बीती नौ मार्च को पीड़ित डिस्ट्रिक्ट पार्क के अंदर बैठा था, तभी दो व्यक्ति पीछे से आए और एक ने पीछे से उसकी गर्दन दबा दी, दूसरे व्यक्ति ने उसका फोन, नकद रुपए और दस्तावेज ले लेकर भाग गए। पुलिस ने सुभाष प्लेस में मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। टीम ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जानकारी इकट्ठा की गई। जानकारी के आधार पर टीम छापेमारी कर दो आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान शकूरपुर निवासी 26 वर्षीय विक्की और 23 वर्षीय विवेक उर्फ तरूण के रूप में हुई।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। उनके पास से पीड़ित से लूटा हुआ समान व नगद बरामद कर लिया गया। बरामद बाइक भी रानी बाग क्षेत्र से चोरी की निकली। सत्यापन करने आरोपी विक्की आदतन और सक्रिय अपराधी पाया गया, वह पहले डकैती और स्नैचिंग के 23 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया था। आरोपी विक्की थाना सुभाष प्लेस का बीसी भी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.