नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली में मामूली बहस को लेकर रविवार को बाप बेटे की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान चिराग दिल्ली निवास 27 वर्षीय जॉनी उर्फ पार्टिक उर्फ प्रदीप, 34 वर्षीय गोपाल, 35 वर्षीय भरत, 21 वर्षीय खुशवंत उर्फ लाला, 25 वर्षीय हरीश उर्फ कमांडो और 32 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त तीन चाकू और वारदात के समय पहने खून के दाग वाले कपड़े भी बरामद कर लिया है।
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मार्च की रात करीब 8:00 बजे कुम्हार चौक चिराग दिल्ली में चाकूबाजी की पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि जय भगवान और उनके बेटे सौरभ को चाकू मारा गया है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तब हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि जय भगवान मालवीय नगर इलाके का घोषित बदमाश था।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आरोपियों की पहचान कर संभवित ठिकानों पर छापेमारी कर बाप बेटे की हत्या करने वाले सभी 6 आरोपियों को मालवीय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जॉनी , गोपाल, भरत, खुशवंत, हरीश और कपिल के रूप में हुई है। सभी चिराग दिल्ली के रहने वाले है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल दो टूटे समेत तीन चाकू तथा खून से धब्बे लगे कपड़े भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 मार्च को जय भगवान से उनकी बहस हुई थी। तब से ही जय भगवान उन्हें लगातार देख लेने की धमकी दे रहा था। 10 मार्च को आरोपी पड़ोसियों से झगड़ा हुआ तो उन्होंने पिता-पुत्र की चाकू मार हत्या कर दी। कपिल नाम के आरोपी पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज पाया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.