डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – मोहम्मद असलम

 

लखीमपुर खीरी: आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील गोला के सभागार में “संपूर्ण समाधान दिवस” आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 34, पुलिस 16, विकास 03, खाद रसद, पीडब्लूडी और विधुत 1-1 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। इस दौरान डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, डिप्टी सीएमओ लालजी, तहसीलदार सुखबीर सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम-एसपी ने 10 लाभार्थियों को दी “फैमिली आईडी” की सौगात

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सुबह 11 बजे तहसील सभागार गोला गोकर्णनाथ में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने दस लाभार्थियों को फैमिली आईडी (एक परिवार- एक पहचान) कार्ड दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार सुखबीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More