राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एसयूवी में सवार होकर राहगीरों पर पानी के गुब्बारे फेंकने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया।
जांचकर्ताओं ने बताया कि दोनों लड़के व्यवसायी परिवारों के हैं और उन्होंने ‘मस्ती’ के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दोनों एक ही स्कूल में सहपाठी हैं। वीडियो में कथित तौर पर दो युवक वसंत कुंज इलाके में एक एसयूवी की खुली छत से राहगीरों पर पानी से भरे गुब्बारे फेंकते हुए दिख रहे हैं।
Comments are closed.