राष्ट्रीय जजमेंट
राजस्थान के गैंगस्टर रोधी कार्यबल और बीकानेर जिला पुलिस ने रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कराकर उन्हें विदेश भेजने में मदद करने के एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार आरोपी राहुल सरकार कुख्यात बदमाशों को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराता था ताकि वेअपनी पहचान छिपा कर विदेश जा सकें। दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी के बाद आरोपी राहुल सरकार को उत्तराखंड-नेपाल सीमा से पकड़ा गया।
Comments are closed.