आगरा: फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को ही प्रत्याशी बनाया है। वह भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। इस सीट पर भाजपा द्वारा उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने जमकर विरोध किया है। बाह, फतेहाबाद और खेरागढ़ की जनता भी उनसे काफी नाराज बताई जा रही है। जनता की नाराजगी की वजह है सांसद का क्षेत्र की जनता से दूरी बनाना और क्षेत्र में चुनाव के बाद से एक भी बार नहीं जाना।
राजकुमार चाहर का खुलकर विरोध करने वालों में से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे डॉ रामेश्वर चौधरी ने खुले मंच से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। डॉ रामेश्वर चौधरी ने मंगलवार को किरावली में महापंचायत भी की जिसमें भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल भी मौजूद रहे। महापंचायत के बाद रामेश्वर चौधरी के चुनाव लड़ने का एलान किया गया। इस मौके पर विधायक बाबूलाल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व सीकरी सीट पर प्रत्याशी बदलने का निर्णय ले। यदि प्रत्याशी बदल जाता है तो मेरा बेटा चुनाव नहीं लड़ेगा। लेकिन, यदि प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तो मेरा बेटा निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Comments are closed.