राष्ट्रीय जजमेंट
समाजवादी पार्टी में लगातार उम्मीदवारों के फेरबदल से पैदा हुआ भ्रम अब चरम पर पहुंच गया है। शिवपाल यादव और बेटे आदित्य के बीच इस बात को लेकर माथापच्ची जारी रही कि उनमें से कौन बदायूं लोकसभा सीट से सपा का उम्मीदवार होगा। मंगलवार को संभल में आयोजित सपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में प्रस्ताव रखा गया कि आदित्य को बदायूँ से उम्मीदवार बनाया जाए। बाद में, शिवपाल, जिनके भतीजे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं, ने कहा कि प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, ”बदायूं में जहां भी मैंने सभाएं की हैं, लोगों ने युवा उम्मीदवार की मांग की है।”
Comments are closed.