नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के साइबर पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय देवेश रोशन पांडे निवासी नोएडा के रुप में हुई है। आरोपी ने बी.टेक तक शिक्षा प्राप्त कर रखी है। जो प्राइवेट नौकरी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम बरामद किया हैं।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम की वापसी के नाम पर शिकायतकर्ता से 80 हजार रुपए की ठगी की गई थी। मामला छह जून 2020 का हैं। शिकायतकर्ता ने पांच अक्तूबर 2020 को थाना द्वारका साउथ में ई-एफआईआर दर्ज़ की थी। मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार धारा 379 आईपीसी हटा कर धारा 420/34 आईपीसी जोड़ी गई। आगे की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी व्यक्तियों के कहने पर बीओआई एक बैक खाते में पीड़ीत ने 25630 रुपए भेजे थे। वह खाता कंपनी डीएफटी सर्विसेज के नाम पर पंजीकृत पाया गया। कंपनी के मालिक की पहचान देवेश रोशन पांडे के रुप में हुई। पांडे के सभी मोबाइल नंबर और संपर्क बंद थे और वह काफी समय पहले द्वारका सेक्टर-7 छोड़ चुका था। जांच अधिकारी ने गूगल से पांडे की ईमेल आईडी का विवरण लिया और कथित ईमेल आईडी से जुड़े मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया और ईमेल आईडी से जुड़े डेटा से मोबाइल नंबर हासिल कर तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपी देवेश रोशन पांडे को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और न्यायालय से आरोपी का एक दिन की पुलिस कस्टडी में लिया गया।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति आम लोगों को फोन करके खुद को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताता था, फिर बीमा प्रीमियम वापस दिलाने के नाम पर आम लोगों से अपने बैंक खाते और अन्य बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेता था।
Comments are closed.