फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष मार्च तक पीओ, बेल जंपर तथा मोस्ट वांटेड आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 365 आरोपियों को जेल भेजा गया है। अदालत से जमानत पर रिहा होने के बाद कोर्ट में हाजिर ना होने वाले बेल जंपर एवं भगोड़े आरोपियों (पीओ) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रबंधक और क्राइम ब्रांच यूनिट को निर्देशित किया है कि बेल जंपर व भगोड़े आरोपियों पर कार्रवाई सुनिश्चत करे।
पीओ तथा बेल जंपर के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार इस प्रकार के आरोपियों को पकड़ने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। फरीदाबाद पुलिस की अलग-अलग टीमें ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। गुप्त सूत्रों की सुचना से भगोड़े आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल रही है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकाने अन्य जिलों के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों में भी पुलिस उनकी तलाश की जा रही है। प्राप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष जनवरी से मार्च 2024 तक 214 पीओ, 146 बेल जंपर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मोस्ट वांटेड आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा मोस्ट वांटेड आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। मोस्ट वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जाते हैं। ताकि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे तथा ऐसे आरोपियों को जेल भेजकर समाज में कानून व्यवस्था तथा पुलिस के प्रति विश्वास को बनाए रखा जा सके। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस ने 5 मोस्ट वांटेड आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस का अभियान रहेगा जारी
पुलिस आयुक्त ने सभी क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह इस प्रकार के भगोड़े, बेल जंपर या अपराधीक गतिविधियों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें।
Comments are closed.