नई दिल्ली: दिल्ली के ख्याला थाने की रघुबीर नगर चौकी के स्टाफ ने दो स्नैचर को पकड़ा हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनुराग उर्फ अन्नू हैं जबकि एक नाबालिक हैं। पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की हैं।
पश्चिम जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 2–3 अप्रैल की मध्य रात्रि को एक गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली में स्नैचिंग और वाहन चोरी के विभिन्न मामलों में शामिल दो लड़के स्नैच किए गए मोबाइल फोन को बेचने के लिए रघुबीर नगर के इलाके में आएंगे। तुरंत टीम का गठन किया गया। टीम ने घोड़ेवाला मंदिर के पास जाल बिछाया जहां बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी पर आए दो लड़कों को रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी की पहचान अनुराग उर्फ अन्नू बताई जबकि दूसरा नाबालिक पाया गया।
डीसीपी ने बताया कि सत्यापन करने पर स्कूटी चोरी की पाई गई। आगे की पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथी शिव उर्फ शिब्बू के साथ मिलकर ख्याला के एक मोबाइल स्नैचिंग केस में शामिल है। उसकी सरसरी तलाशी के दौरान उसके पास से दो लूटे गए मोबाइल फोन बरामद हुए। नाबालिक स्कूटी की चोरी में शामिल पाया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
Comments are closed.