नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले की एएटीएस ने चोरी की स्कूटी समेत एक अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी की पहचान गांव पपरावत, दिल्ली निवासी 30 वर्षीय मनोज उर्फ गुलाटी के रुप में हुई हैं। उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि टीम को मनोज उर्फ गुलाटी नामक एक व्यक्ति के बारे में अवैध हथियार लेकर चोरी की स्कूटी पर दीनपुर गांव के इलाके में घूमने के संबंध में सूचना मिली थी। टीम ने जाल बिछाकर मनोज उर्फ गुलाटी को स्कूटी पर घूमते समय पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। बरामद स्कूटी भी नजफगढ़ इलाके से चोरी की गई पाई गई।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ दिल्ली के पपरावत गांव कॉलोनी में रहता है। उसने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की और उसके बाद दोस्तों के साथ छोटी-मोटी वारदातों में शामिल हो गया। बाद में उसे शराब और सिगरेट, गांजा आदि पीने की लत लग गई। इस लत को पूरा करने के लिए वह लगातार छोटी-मोटी वारदातें करता रहा। उसने यह भी खुलासा किया कि करीब 3-4 महीने पहले उसकी मुलाकात भोलू नामक व्यक्ति से हुई थी और उसने अपराध करने के लिए देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस खरीदा था।
Comments are closed.