बैंक द्वारा नीलाम की जानी वाली जमीन को सस्ते दामों में दिलवाने के नाम पर करोंडो रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने बैंक के द्वारा नीलामी के लिए एमएसटीसी नीलामी साइट पर छोड़ी गई जमीन को सस्ते दामों में दिलवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज मूल रुप से अम्बाला जिले के बलदेव नगर का तथा वर्तमान में फरीदाबाद का निवासी है। आरोपी को दिल्ली कनॉट प्लेस से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मोहना के रहने वाले मुकेश के द्वारा ठगी की शिकायत दी थी। जिसमें आरोपी ने बैंक में गिरवी रखी जमीन को सस्ते दामों में दिलवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 1,29,64,783रु की ठगी को अनजाम दिया था। आरोपी ने कैली गांव में 3700 वर्ग गज खाली जमीन को सस्ते दामों में दिलाने का लालच देकर, फर्जी दस्तावेज मेल आईडी तैयार करके शिकायतकर्ता की फर्म के खाते से 51,64,783/-रु व 78 लाख रुए दो बार एमएसटीसी पोर्टल पर अपनी रजिस्टर कराई गई फर्म से चालान तैयार कर ठगी को अनजाम दिया है।

 आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपनी फर्म वर्ष 2019 में स्क्रैप का काम करने के लिए बनाई थी। जिसको आरोपी ने एमएसटीसी नीलामी साइट रजिस्टर कर लिया था। आरोपी बैंक के द्वारा नीलामी के लिए एमएसटीसी नीलामी साइट पर छोड़ी गई जमीन की जानकारी एमएसटीसी नीलामी साइट से निकालकता था और दस्तावेज में एडिट कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की वारदात को अनजाम देता था। आरोपी पर एक अन्य ठगी का मुकदमा ईओडब्लू सैन्ट्रल में भी चल रहा है। आरोपी को पुलिस रिमांड व बरामदगी के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More