नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस द्वारा पांच हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी को दिल्ली के बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी की पहचान नजफगढ़ निवासी 27 वर्षीय राहुल मलिक उर्फ प्रदीप उर्फ कालू के रुप में हुई हैं। इनके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पहले भी दो हत्या के मामलों में शामिल रहा है।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी जिमी चिराम ने बताया कि पांच अप्रैल को स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि हत्या के मामले का आरोपी अवैध हथियार लेकर पीतमपुरा गांव में आने वाला है। टीम ने जाल बिछा कर एक संदिग्ध को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह नाहरी गांव, सोनीपत के सरपंच की हत्या के मामले में वांछित है। उसने आगे खुलासा किया कि हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही हैं।
Comments are closed.