राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत तांबा बंद था जिसकी जेल में रहने के दौरान ही निर्मम हत्या कर दी गई थी। जेल में ही अज्ञात हमलावरो ने सरबजीत की हत्या की थी। अब जानकारी आई है कि सरबजीत की हत्या करने वाले व्यक्ति को भी मौत के घाट उतार दिया गया। अब सरबजीत की बेटी ने बयान देकर कहा है कि ये न्याय नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हत्या के सबूत मिटने के लिए किया गया मर्डर है। भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के हत्यारे की पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर का कहना है, ष्जेल में मेरे पिता की हत्या करने वालों में से एक मारा गया है… यह उसके अपने कर्मों का फल है। लेकिन मुझे भी लगता है कि यह पाकिस्तानी सरकार की साजिश है. संभव है कि मारे गए व्यक्ति को कुछ राज पता हों जिन्हें वे छुपाना चाहते थे… जो देश मानवाधिकारों में विश्वास नहीं करता उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है…श्श्
Comments are closed.