Ola Mobility ने Ayodhya के महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन किया शुरू

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

नयी दिल्ली । ‘ऑनलाइन’ कैब बुक करने की सुविधा देने वाली कंपनी ओला मोबिलिटी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने हवाईअड्डे के आगमन और निकास बिंदु पर एक ‘कैब पिक-अप जोन’ स्थापित किया है। ओला मोबिलिटी ने प्रतिनिधियों की एक टीम भी तैनात की है जो हवाई अड्डे पर अपने परिचालन का प्रबंधन करने और वास्तविक समय में ओला मोबिलिटी ने प्रश्नों का समाधान करने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी।
ओला मोबिलिटी के सीईओ हेमंत बख्शी ने कहा, ‘‘अयोध्या भारत में सबसे तेजी से बढ़ते सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्रों में से एक के रूप में उभर रहा है। ओला अपनी सेवाओं का विस्तार करने और शहर मेंपरिवहन समाधान प्रदान करने के लिए उत्साहित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक अरब भारतीयों की सेवा करने के हमारे मिशन के अनुरूप, हम अयोध्या जैसे स्थानों में विकास के अवसरों को खोलने की योजना बना रहे हैं, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखते हैं और सालाना लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More