राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
खरगोन/सिवनी/मैहर (मप्र) । मध्य प्रदेश के खरगोन, सिवनी और मैहर जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि खरगोन में दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए, सिवनी में चार दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए और मैहर में दो लोगों की जान चली गई और एक घायल हो गया।
एक अधिकारी ने कहा कि खरगोन में रविवार देर रात 2:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिस्टान रोड पर दो कारों की टक्कर में 65 वर्षीय ताज और उनके 48 वर्षीय बेटे आमीन की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने कहा, ‘‘ताज और आमीन एसयूवी में बैठकर इंदौर से खरगोन जा रहे थे, तभी एक कार से टक्कर हो गई। घायलों में दोनों वाहनों में सवार 11 लोग शामिल हैं। घायलों में से आठ को इलाज के लिए इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया है।’’
Comments are closed.