भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर बोली राकांपा- 5 साल दोनों ने एक दूसरे के कपड़े फाड़े की पूरे महाराष्ट्र में नंगे हो गए, अब कर लिया गठबंधन

0
मुंबई। पिछले पांच साल के दौरान एक दूसरे को कोसने वाली भाजपा-शिवसेना के बीच लोकसभा चुनावों से ठीक पहले गठबंधन हो गया है। चुनावों में भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ने जा रही है। इस गठबंधन को लेकर विरोधियों को दोनों पार्टियों को घेरने का एक बड़ा मौका मिल गया है।
एनसीपी के नेता जितेंद्र अव्‍हाड ने मंगलवार को कहा, “इनकी युति तय थी। लोगों को पता नहीं क्यों लग रहा था कि इनकी युति नहीं होगी। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है फिर भी कितनी डरी है। उसने 80 फीसदी सीट शिवसेना को दे दी। पांच साल में एक-दूसरे के इन्होंने इतने कपड़े फाड़े की पूरे महाराष्ट्र में नंगे हो गए। क्या नहीं कहा लिखा, चौकीदार चोर है, तक कहा।”
मंगलवार को मुंबई में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने पोस्टर्स लगाकर शिवसेना पर तंज कसा है। यह पोस्टर दादर के सेना भवन सहित शिवसेना दफ्तर के सामने और मुंबई में कई जगहों पर लगाए गए हैं। पोस्टर में गठबंधन और सत्ता की लालच को लेकर शिवसेना पर निशाना साधा गया है।
गठबंधन को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जनता और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है। उन्‍होंने कहा कि उद्धव ठाकरे पर 420 का मामला दर्ज हो। शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More