दिल्ली की गर्मी में तप रहे छात्रों के लिए छात्रावास की मांग, एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर बर्बर हमला
नई दिल्ली: दिल्ली की भीषण गर्मी में जूझ रहे अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के लिए छात्रावास की मांग को लेकर एबीवीपी-जेएनयू आज डीन ऑफ स्टूडेंट्स पर विरोध प्रदर्शन कर रहा था जहाँ पर अभाविप के कार्यकर्ताओं पर जेएनयू प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा गार्डों द्वारा क्रूरतापूर्वक हमला किया गया। बराक छात्रावास के तत्काल आवंटन की मांग को लेकर अभाविप-जेएनयू के कार्यकर्ता जेएनयू प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और सभी छात्रों को तत्काल छात्रावास देने की मांग कर रहे थे ताकि छात्र शिक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें
अभाविप-जेएनयू तब तक अपना विरोध जारी रखेगा जब तक डीन ऑफ स्टूडेंट्स से प्रत्येक छात्र को बराक तथा अन्य छात्रावास आवंटन का आश्वासन नहीं मिल जाता। ज्ञात हो की बराक हॉस्टल वहीं हॉस्टल है, जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तत्कालीन जेएनयूएसयू के एबीवीपी नीत संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा और एबीवीपी जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रवि रंजन के नेतृत्व में अथक प्रयासों और संघर्षों के बाद एमएचआरडी से फंड का आवंटन करवाया था। जिसके फलस्वरूप बराक हॉस्टल की नाप जोख और निर्माण कार्य शुरू हो पाया था। डेढ़ साल पहले ही बराक हॉस्टल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है लेकिन जेएनयू प्रशासन इसको अभी तक छात्रों को आवंटित नहीं कर रहा है। बराक हॉस्टल के आवंटन के लिए पिछले एक साल में कई बार एबीवीपी जेएनयू ने आंदोलन किया है।
अभाविप जेएनयू के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, “अभाविप-जेएनयू के कार्यकर्ताओं पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा क्रूरूरतापूर्वक हमले की हम निंदा करते है। छात्रावास छात्रों का मौलिक अधिकार है और प्रशासन का दायित्व है कि वह सभी छात्रों को उचित आवास सुविधा प्रदान करे। अभाविप जेएनयू छात्रों के हक की लड़ाई में डटकर उनके साथ खड़ा है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी छात्रों को बेहतर शिक्षा वातावरण मिले।”
Comments are closed.