टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

 

जून में शुरू हो रहे टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में सेलेक्टर्स की बैठक के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया गया। बैठक में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया और केन विलियमसन को कप्तान बनाया है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मारक्रम को कप्तानी सौंपी है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने जॉस बटलर को कमान सौंपी है।
भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। नौ जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान से उसका मुकाबला होगा। इसके बाद भारत 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा।

 

भारतीय टीम इस प्रकार है..

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

बैकअप

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More