पीएम मोदी के हलफनामे में सामने आई जानकारी, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधानमंत्री

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से 14 में को अपना नामांकन भरा है। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल रोड शो किया था जिसके बाद उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन भरा है। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का द्वारा भी इलेक्शन कमीशन को पेश किया है। इस संबंध में उन्होंने चुनावी हलफनामा दायर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नेटवर्क कल 3,02,06,889 रुपए है।

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 31 मार्च 2024 तक 52,920 रुपए कैश के तौर पर थे। चुनावी खर्च के लिए इसमें से उन्होंने 28,000 रुपए लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सेविंग अकाउंट, एफडी व अन्य डिपॉजिट में 2.85 करोड़ रुपये है। एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में खोले गए अकाउंट में 73,304 रुपये, वाराणसी के एसबीआई अकाउंट में 7000 रुपये जमा है।

पीएम मोदी के पास 9,12,000 रुपये नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा है। उनके पास ज्वैलरी भी है, जिसमें चार सोने की अंगुठियां शामिल है, जिनकी कीमत 2.67,750 रुपये है। पीएम मोदी के पास अचल संपत्ति नहीं है। उनके पास कोई घर, जमीन, कार नहीं है। पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने तीन लाख 33 हजार रुपये आयकर चुकाया है। चुनावी शपथपत्र में अचल संपत्ति के खाने में शून्य लिखा है।

शपथ पत्र में मोदी की पत्नी के रूप में जशोदाबेन के नाम का उल्लेख किया गया है। जशोदाबेन के पास मौजूद संपत्तियों के बारे में उन्होंने ज्ञात नहीं लिखा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। शपथपत्र के अनुसार, मोदी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है, न ही उन्हें किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है। सरकार के प्रति उनकी कोई देनदारी भी नहीं है।

शपथ पत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री अहमदाबाद के निवासी हैं और राजनीति उनका पेशा है। चुनावी हलफनामे में दिए गए शैक्षणिक विवरण के मुताबिक मोदी ने साल 1967 में एसएससी किया, 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री प्राप्त की और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से एमए किया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय भूखंड, 1.27 करोड़ रुपये की सावधि जमा और 38,750 रुपये नकद सहित 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था। शपथपत्र के अनुसार प्रधानमंत्री की एक वेबसाइट है और वह फेसबुक, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर सक्रिय हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More