दिल्ली के एक मॉल में ‘सीवर लाइन’ की सफाई के दौरान डूबने से 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हरे कृष्ण प्रसाद के रूप में हुई है और घायल की पहचान सागर (20) के रूप में की गई है। ‘पीटीआई-भाषा’ के पास मौजूद प्राथमिकी की प्रति के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर-10 के एक मॉल में ‘सीवेज लाइन’ की सफाई करते समय यह घटना 12 मई को दोपहर में करीब ढाई बजे हुई।
प्राथमिकी के अनुसार, ‘‘सीवेज लाइन की सफाई कर रहे दो व्यक्ति दुर्घटनावश डूब गए।’’ इसमें कहा गया है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सागर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Comments are closed.