अम्बेडकरनगर चुनावी जनसभा में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश

 

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़/ रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी

अम्बेडकरनगर। 140 में ही सिमट जाएगी 400 पार का नारा देने वाली भाजपा, पहले चरण से ही जनता नाराज है सातवें चरण तक जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा 10 साल की सरकार में हर बात और हर वादा झूठा निकला है,जो वैक्सीन से चंदा वसूल कर कह रहे हैं गटागट गटागट। जनता वोट के बाद कहेंगी फटाफट फटाफट उक्त बातें लोकसभा सीट अंबेडकर नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।
शिव बाबा मैदान में गठबंधन के प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचते ही जनता उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद अखिलेश यादव ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि सपा अंबेडकरनगर के साथ साथ आसपास के जिलों की सीट जीतने जा रही है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से किसान और आम जनता परेशान है।जहां किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही गयी थी, वहीं हर चीज की कीमत बढ़ा दी,और जो कीमत बढ़ी है आज आसमान छू रही है। डीजल पेट्रोल कीटनशाक दवाई सब मंहगा हो गया। खाद की बोरी से पांच किलो खाद की चोरी हो गई। कहा कि अम्बेडकरनगर वाले हमेशा समाजवादी के साथ रहें है। यह डॉ राम मनोहर लोहिया का जिला है, लोहिया और अम्बेडकरनगर की विरासत को बचाना है, धोखे बाजों से सावधान रहना है यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। जैसे समुद्र मंथन हुआ था उसी तरह ये सविधान मंथन है। पहले हम अपनी माताओं बहनों की पेंशन देना चाहते थे, अब और बड़ा फैसला ले लिया है उनके खाते में एक लाख रुपया पहुंचेगा। 4 जून के बाद सुनहरे दिन आने वाले हैं, मीडिया के फ्रीडम वाले दिन आने वाले है।
भाजपा आएगी तो खाकी वर्दी वालों की नौकरी तीन साल हो जाएगी। आप का आरक्षण खत्म हो जाएगा। सब सरकारी नौकरी प्राइवेट हो जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि हम अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे सरकारी विभाग में जो नौकरी खाली है, उसे भरेंगे। नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए लैपटॉप दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री अम्बिका प्रसाद चौधरी,अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर,टाण्डा विधायक राम मूर्ति वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव,विशाल वर्मा,तिलकराम वर्मा,अतहर खां, मोहम्मद एबाद,जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव , अबूबसर अंसारी, संदीप यादव,मुसाब अजीम, अजीत यादव,धर्मेंद्र यादव, शारदा राजभर, संजय राजभर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित वर्मा,अमित जायसवाल, मेराजुद्दीन किछौछवी,अर्पित वर्मा,चन्द्र प्रकाश पटेल,निखिल जायसवाल,नरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More