गोरखपुर लोकसभा सीट पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। मतदाताओं ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर भी मोदी और योगी सरकार की तारीफ की।चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। जहां गोरखपुर लोकसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बात की। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। मतदाताओं ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर भी मोदी और योगी सरकार की तारीफ की। उनके अनुसार, इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार युवा, महिला और पिछड़ों समेत सभी लोगों को लेकर आगे बढ़ती है। तो वहीं, युवाओं ने स्थानीय सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन की तारीफ करते हुए नई सरकार से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की माँग की है।
Comments are closed.