चुनावों में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे राहुल और अखिलेश : अमित शाह

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

देवरिया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि इन दलों ने तय कर लिया है कि लोकसभा चुनावों में हार का ठीकरा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोड़ना है। शाह ने यहां पार्टी के उम्मीदवार पंकज चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावों के पहले पांच चरणों में ही बहुमत हासिल कर चुकी है। उन्होंने कहा, चार जून को मतगणना है। चार तारीख की दोपहर को दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) संवाददाता सम्मेलन करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम खराब थी इसलिए हम चुनाव हार गए। गृह मंत्री ने यह भी कहा, चार तारीख को ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे। छह तारीख की इनकी टिकट बुक है। ये बैंकाक और थाइलैंड चले जाएंगे। शाह ने दावा किया, पांच चरणों में भाजपा ने 310 सीट का आंकड़ा पार कर लिया है। राहुल बाबा आपकी पार्टी 40 सीट के आंकड़े को भी पार नहीं कर पायेगी और समाजवादी पार्टी चार सीटों के अंदर ही सिमट जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया, मोदी जी की सरकार बनाने का काम पांचवें चरण में पूरा हो गया है। सातवां चरण 400 पार कराने वाला है। शाह ने कहा कि विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के पास प्रधानमंत्री पद का कोई प्रत्याशी ही नहीं है और 130 करोड़ के भारत में बारी-बारी वाले प्रधानमंत्री नहीं चल सकते। उन्होंने कहा, भाइयों और बहनों, यह परचून की दुकान नहीं है। यह 130 करोड़ का महान भारत है। बारी-बारी का प्रधानमंत्री चल सकता है क्या? गृह मंत्री ने जनता से पूछा, यह चुनाव राम मंदिर बनाने वालों और रामभक्तों पर गोली चलाने वालों के बीच है। आप मंदिर बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ हैं या रामभक्तों पर गोली चलाने वालों के साथ? उन्होंने कांग्रेस पर झूठ के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस आरोप लगाती है कि मोदी जी आरक्षण समाप्त कर देंगे। मोदी जी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने आरक्षण को हाथ नहीं लगाया। आरक्षण अगर किसी ने काटा है तो वह कांग्रेस पार्टी है। शाह ने कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना और बंगाल में मुसलमानों को आरक्षण दिया, जो दलित और पिछड़े वर्ग का हिस्सा था। मैं मोदी की गारंटी देने आया हूं। जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है तब तक दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा पायेगा। इन लोगों ने तुष्टीकरण की राजनीति के लिये पिछड़े समाज के आरक्षण पर कैंची चलायी। शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है लेकिन भाजपा के लोग परमाणु बम से नहीं डरते। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा और हम इसे वापस लेंगे। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश से आतंकवाद समाप्त कर दिये जाने का दावा करते हुए कहा, मोदी जी ने देश को आतंकवाद से मुक्त कर दिया। उससे पहले 10 साल तक सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी। सीमा पार से आतंकवादी घुस जाते थे, बम धमाके करते थे और भाग जाते थे। उन्होंने कहा, मोदी जी को आपने प्रधानमंत्री बनाया। उरी और पुलवामा में हमला हुआ।
भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा। उस दिन से पाकिस्तान कोई हरकत नहीं कर पाया। उन्होंने कहा, पूरा उत्तर प्रदेश माफियाओं और मच्छरों से घिरा हुआ था, मगर हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया और मच्छरों दोनों को ही समाप्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। इसको हमें और आगे बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश को देश में नम्बर वन बनाना है, इसलिये नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने हैं। शाह ने आरोप लगाया कि सहारा इंडिया का घोटाला उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में हुआ था। उसके पीड़ितों को उनका धन वापस दिलवाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू कराया। अब तक साढ़े तीन लाख लोगों को धन दिलवाया गया है। भविष्य में साढ़े तीन करोड लोगों को 85 हजार करोड रुपए वापस दिलवाये जाएंगे। शाह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, आज चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि है। नरेन्द्र मोदी ने उन्हें भारत रत्न देने का काम किया और उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को सम्मान दिया। गृह मंत्री ने क्षेत्र में चीनी मिलों का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष ने 30 चीनी मिलें बंद करवायीं जबकि भाजपा सरकार ने 20 मिलें चालू कीं और पांच नई मिलें बनाईं। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में महराजगंज और देवरिया में एक जून को मतदान होना है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More