धूप से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधना कितना सही है? हो सकती है स्किन एलर्जी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

गर्मी का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। गर्मी से बढ़ते तापमान के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप और लू की वजह से कई लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलते हैं। आखिर क्या ऐसा करना कितना सही है, जानें।आग उगलने वाली गर्मी का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। गर्मी के बढ़ते तापमान में आप न जाने कितने उपाय करके कॉलेज या ऑफिस जा रहे होंगे। गर्मियों के दिनों में कोई तो सनस्क्रीन का यूज करता है, तो कोई छाता लेकर चलता है। उन्हीं में कई लोग तो गमछा या स्कार्फ से मुंह ढककर जाते हैं। रास्ते में कई लोग देखने को मिलते हैं, जो किसी कपड़े  से फेस को कवर करके जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि मुंह पर कपड़ा बांधना कितना सही होता है? क्या ये फायदेमंद है या फिर इसके नुकसान भी है, आइए जानते हैं। इन दिनों पुरुष और महिलाएं दोनों ही धूप से बचने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाहर निकलते हैं, ताकि टैनिंग से बचा जा सके। लेकिन क्या सचमुच में कपड़ा बांधने से आपकी स्किन टैन नहीं होगी या फिर धूप और धूल-मिट्टी से आपकी त्वचा कर नहीं पहुंच पाएगी। दरअसल, मुंह पर कपड़ा बांधने से बाहर की गंदगी कपड़े पर चिपक जाती है, जो स्किन से संबंधित कई समस्याओं को पैदा कर सकती है। अगर आप भी लगातर कपड़े को मुंह में बांधकर घूमते हैं। ऐसे में इतने दिनों की जमी गंदगी आपके चेहरे को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे एक्ने, पिंपल्स, ऑयली स्किन, चेहरा फीका पड़ना और कई तरह की स्किन एलर्जी हो सकती है। अगर आप भी धूप से बचने के लिए स्कार्फ का यूज करती हैं और फिर वहीं कपड़े को बैग में रख लेती हैं। इससे स्कार्फ पर लगा पसीना सूखता नहीं है और जब आप फिर से इसका इस्तेमाल करती हैं, जिसमें फंगस लग सकती हैं, जो आपकी स्किन में एंटर कर सकता है, जो आपके त्वचा के साथ-साथ बालों से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। इसके लिए आप धूप में जाने से पहले अच्छी तरह से सनस्क्रीन का प्रयोग करें। यह आपकी स्किन को टैनिंग से बचाएगा। जब आप घर से बाहर निकलें तो बैग में छाता लेकर निकले, जिससे आपकी त्वचा सीधे धूप के कोनटैक्ट से बचे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More