राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसके बाद यह साफ हो गया है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही एनडीए सत्ता पर काबिज होने वाली है। देश की जनता ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर ही भरोसा जताया है। एनडीए की बैठक में भी यह तय हो चुका है कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आने वाली है। एनडीए ने इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 294 सीटें जीती है।जानकारी है कि आगामी 8 जून यानी शनिवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री का यह शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास और ऐतिहासिक होने वाला है। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी भी शुरू की जा चुकी है।विशाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए अतिथियों की सूचीबांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथमाना जा रहा है कि जो भी अतिथि इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे उन्हें औपचारिक निमंत्रण गुरुवार को भेजे जाएंगे।बता दें कि वर्ष 2014 में क्षेत्रीय समूह सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं ने मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था जब उन्होंने भाजपा की भारी चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। वहीं वर्ष 2019 में लगातार दूसरी बार मोदी सरकार के जीतने पर शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेताओं ने भाग लिया था।
Comments are closed.