राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कृषि उपज मंडी में चोरी के संदेह में लोगों के एक समूह ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति की पिटाई की और फिर उसके सिर के बाल व मूंछ आंशिक रूप से काट दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, नौ आरोपियों ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मनासा में कृषि उपज मंडी में पीड़ित मांगीलाल धाकड़ के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार करते हुए उसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।धाकड़ ने बताया कि मंडी से सरसों चुराने के संदेह में कुछ व्यापारियों सहित आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे अपमानित किया। नीमच के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को जैसे ही घटना सामने आई, उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) को कार्रवाई करने को कहा।धाकड़ की शिकायत पर मुख्य आरोपी विपिन बिरला और पीड़ित के सिर के बाल और मूंछ आंशिक रूप से काटने वाले नाई घनश्याम समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (गाली-गलौज), 147 (दंगा) और 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Comments are closed.